सामाजिक रिश्तों को किया तार-तार-पुलिस ने मांमी से बलात्कार का आरोपी दबोचा

News Hindi Samachar

देहरादून। रात में अपने मामा की ड्यूटी होने का फायदा उठाकर उन्ही के घर में रहने वाले भांजे ने अपनी मांमी को कई दिनों तक अपना हवस का शिकार बनाया। पहले तो मामी ने यह सारी बात अपने पति को बताई पर पति के विश्वास न किए जाने के बाद पीडित महिला ने यह मामला पुलिस में दर्ज करा दिया। इस मामले में पुलिस ने जांच पड़ताल का आरोपी भांजे को धर लिया। आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है।

थाना राजपुर क्षेत्रान्तर्गत निवासी महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि वह अपने बच्चांे व पति के साथ राजपुर में रहती है तथा महिला के पति का भांजा भी उन लोगो के साथ ही रहता है। महिला का पति गार्ड की नौकरी करता है जिसकी ड्यूटी रात में होती है। पीड़ित महिला के पति का भांजा विगत एक माह से पीडिता के साथ बलात्कार कर रहा है। जिस सम्बन्ध में पीडिता ने अपने पति का बताया तो पीडिता का पति भी पीडिता का साथ न देकर उल्टा अपनी पत्नी पर ही झूठे व मनघडंत आरोप लगा रहा है। पीडिता द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना राजपुर में संबधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया। उसके बाद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने अपना जाल बिछाया। पुलिस ने आरोपी के ठिकानों पर दबिश दी। मुखबिर की सूचना के आधार पर शनिवार की सुबह आरोपी मनोज पुत्र साहिब सिंह नि0 सखनोली खाल पो0 पोखड़ा तहसील चैबट्टाखाल जिला पौड़ी गढ़वाल हाल पता वीरगिरवाली राजपुर देहरादून उम्र 30 वर्ष को त्वरित कार्यवाही करते हुये मसूरी रोड स्थित बिजली कार्यालय के पास से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किये गये आरोपी मनोज ने पूछताछ में अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह राजपुर रोड स्थित कॉम्प्लेक्स में सिक्योरिटी गार्ड का काम करता है तथा उसकी ड्यूटी दिन में रहती है तथा वह अपने मामा के घर पर ही रहता है। उसने बताया कि उसके मामा सिक्योरिटी गार्ड की रात की ड्यूटी करते है। रात को घर पर केवल मामी व बच्चे होते है जिस कारण मैने बदनियती से अपनी मामी के साथ गलत कार्य को अंजाम दिया। इस मामले में पुलिस ने आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।

Next Post

केंद्रीय मंत्री का पुत्र आशीष मिश्रा गिरफ्तार, कोर्ट में किया जाएगा पेश

आशीष मिश्रा से शनिवार को उत्तर प्रदेश पुलिस के एक विशेष जांच दल यएसआईटीद्ध ने तीन अक्टूबर को लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के सिलसिले में पूछताछ की। उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को मामले में राज्य सरकार की कार्रवाई पर असंतोष व्यक्त किया था। लखनऊ। लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में […]

You May Like