ऋषिकेश के चीला बैराज में डूबे युवक का शव बरामद

News Hindi Samachar

ऋषिकेश। ऋषिकेश के चीला बैराज में डूबे युवक का शव SDRF ने बरामद कर लिया है। दरअसल 16 अप्रैल को SDRF को सूचना सूचना मिली थी कि चीला शक्ति नहर के पास एक छोटा हाथी(टेंपो) और बाइक की भिड़ंत में बाइक सवार एक युवक सड़क पर गिरकर घायल हो गया जबकि दूसरा युवक शक्ति नहर में गिरकर लापता हो गया था। जिसके बाद से SDRF टीम लगातार युवक की तलाश कर रही थी।

जानकारी के मुताबिक युवक ऋषभ कश्यप अपने दोस्त गिरीश शर्मा के साथ आगरा से ऋषिकेश घूमने आया था और हरिद्वार की ओर जाते समय पशुपति बैराज से 500 मीटर आगे एक विक्रम चालक से उनका एक्सीडेंट हो गया जिसमें बाइक पर पीछे बैठा ऋषभ गंगा नहर में गिर गया और पानी में बह गया।

काफी तलाश के बाद शनिवार 20 अप्रैल को SDRF टीम ने सर्चिंग के दौरान चीला नहर से हरिद्वार की ओर शव को ढूंढ निकाला और राफ्ट की मदद से नहर से बरामद कर लिया गया। शव को आगे हरिद्वार क्षेत्र में बाहर निकालकर लक्ष्मणझूला पुलिस को शौंप दिया। बताया जा रहा है कि परिजनों ने भी युवक की शिनाख्त कर ली गई है।

Next Post

गर्मियों में आरामदायक और ट्रेंडी दिखने के लिए वॉर्डरोब में शामिल करें ये फुटवियर्स

फुटवियर किसी भी लुक को पूरा करने के लिए सबसे जरूरी है और इसे ही सबसे ज्यादा इग्नोर किया जाता है. गर्मियों के मौसम में अगर आपको स्टाइलिश और कम्फर्टेबल दिखना है, तो इन ट्रेंडी फुटवियर्स को ट्राई करें। इस बार गर्मियों में स्टाइलिश दिखने के लिए अपने कलेक्शन में […]

You May Like