जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा और बांदीपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी

News Hindi Samachar

जम्मू कश्मीर। कुपवाड़ा जिले के लोलाब के जंगलों में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया है। दूसरी ओर, बांदीपोरा जिले के अलूसा के जेत्सुन जंगल क्षेत्र में भी आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हो रही है, जिसमें एक आतंकी मारा गया है। इस मुठभेड़ में सेना और सीआरपीएफ के दो जवान घायल हो गए हैं। पुलिस, बांदीपोरा और 26 असम राइफल्स की संयुक्त टीम इस अभियान में शामिल हैं, और सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है।

सुरक्षाबलों को चूंटवाड़ी इलाके में आतंकियों के संदिग्ध मूवमेंट की सूचना मिली थी। इसके बाद, बांदीपोरा पुलिस, सीआरपीएफ और 28 असम राइफल्स की संयुक्त टीम ने तलाशी अभियान शुरू किया। इसी दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें एक आतंकी मारा गया। गोलीबारी में सेना और सीआरपीएफ के जवान घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। ऑपरेशन अभी भी जारी है।

इससे पहले रविवार को, श्रीनगर के संडे बाजार में आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला किया था, जिसमें 12 लोग घायल हो गए थे। आतंकवादियों ने टीआरसी के पास भीड़-भाड़ वाले बाजार में ग्रेनेड फेंका, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई थी।

आतंकी हमलों की बढ़ती घटनाओं के बीच सुरक्षा बल अपनी रणनीतियों को तेज कर रहे हैं, लेकिन इसने स्थानीय निवासियों, पर्यटकों और व्यापारियों में डर और असुरक्षा का माहौल बना दिया है।

Next Post

मरचूला बस हादसे में सरकार केवल मुआवजा दे कर अपना पल्ला नहीं झाड़ सकती- कांग्रेस

संजीवनी एयर एंबुलेंस की असफलता पर कांग्रेस ने कठघरे में खड़ा किया 36 लोगों की अकाल मृत्यु का जिम्मेदार कौन देहरादून। अल्मोड़ा जिले में मरचूला के पास हुए बस हादसे में तीन दर्जन लोगों की मौत व दो दर्जन से ज्यादा लोगों के घायल होने के जो प्रथम दृष्टया कारण […]

You May Like