किराना स्टोर की दीवार तोड़कर चोरों ने नगदी और सामान चुराया

News Hindi Samachar
रुद्रपुर: एक माह में चोरों ने तीसरी चोरी की घटना को अंजाम देते हुए फुलसुंगी स्थित किराना स्टोर की दुकान की दीवार तोड़कर हजारों की नगदी और सामान चुरा लिया। सुबह जानकारी होने पर दुकान स्वामी ने पुलिस को सूचना दी। दुकान स्वामी की तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार फुलसुंगी निवासी विशाल छाबड़ा ने बताया कि गांव में ही उसकी छाबड़ा किराना स्टोर के नाम से दुकान है। सोमवार को वह रोजमर्रा की तरह दुकान बंद कर घर गया था और मंगलवार की सुबह वापस आकर देखा तो गल्ले में रखे 50 हजार रुपये के सिक्के व नगदी सहित तकरीबन 50 हजार का सामान गायब था। वहीं दुकान का सामान बिखरा हुआ पड़ा था। दुकान स्वामी ने मामले की सूचना थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस को दी। तो पुलिस ने मौका मुआयना कर घटना की जानकारी ली। बताया कि चोरों ने किराना स्टोर दुकान के पिछले हिस्से की दीवार को तोड़कर अंदर प्रवेश किया और चोरी की वारदात को अंजाम दिया। इसके अलावा चोर इतने शातिर थे कि दुकान को इस तरीके से तोड़ा कि महज एक ही आदमी अंदर प्रवेश कर सके और बाहर से तोड़ी हुई दीवार तक नहीं दिखाई दे। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू कर दिया है।
Next Post

बीस हजार के इनामी को पुलभट्टा पुलिस ने किया गिरफ्तार

रुद्रपुर: अगस्त माह से एनडीपीएस में निरुद्ध चल रहे बीस हजार के इनामी फरार आरोपी को पुलभट्टा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार को घटना का खुलासा करते हुए एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि 23 अगस्त को पुलभट्टा पुलिस ने दो सगे भाई नरेंद्र सिंह कोरंगा, वीरेंद्र […]

You May Like