11 मोटर साइकिलों के साथ दो गिरफ्तार

News Hindi Samachar
हरिद्वार: हरिद्वार में वाहन चोरों के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान के तहत स्थानीय पुलिस ने दो वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 11 मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर द्वारा वाहन चोरों की धरपकड़ के लिए थाना स्तर पर टीमों का गठन किया गया। टीम द्वारा सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए और चेकिंग अभियान चलाया गया। परिणामस्वरूप बीते दिन चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर चौकी प्रभारी रोड़ी बेलवाला अंशुल अग्रवाल द्वारा दो व्यक्तियों को चोरी की बाइक के साथ दबोच लिया गया। आरोपितों से पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम शिवम निवासी दुर्गागढ़ पथरी हरिद्वार तथा दूसरे ने अपना नाम मोहित निवासी शिवगढ़ पथरी हरिद्वार बताया। इनके कब्जे से एक स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल बिना नंबर प्लेट की बरामद की गई। सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि उन्होंने चोरी की गई मोटरसाइकिल चमगादड़ टापू की झाड़ियों में छुपा कर रखी हैं। पुलिस टीम द्वारा आरोपितों की निशानदेही पर चमगादड़ टापू की झाड़ियों से 10 मोटरसाइकिलें बरामद की गईं। एक बाइक के संबंध में थाना लक्ष्मण झूला में अभियोग पंजीकृत है। अन्य मोटरसाइकिलों के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है। नगर पुलिस अधीक्षक स्वतंत्र कुमार ने बताया आरोपितों की निशानदेही पर कुल 11 मोटरसाइकिलें बरामद कर ली गई हैं। आरोपितों पिछले आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। मामले का खुलासा करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक हरिद्वार राजेंद्र सिंह कटैत, उप निरीक्षक अनिल चौहान, चौकी प्रभारी रोडिबेलवाला अंशुल अग्रवाल , मुकेश चौहान सतीश नौटियाल, अनिल कंडारी ,मनजीत राणा दीपक डबराल, सुरेंद्र तोमर, रविंद्र धस्माना आदि शामिल रहे।
Next Post

मुख्यमंत्री के निर्देश पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, नैनीताल में 5 रिज़ॉर्ट सील

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों पर उत्तराखण्ड में विभिन्न गेस्ट हाउस और रिज़ॉर्ट पर प्रशासन की ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर नैनीताल जिले के धानाचूली क्षेत्र में 5 रिजॉर्ट को सील किया गया है। जिला प्रशासन द्वारा शनिवार को विभिन्न होमस्टे एवं […]

You May Like