बनारस में 7 दिनों में 10 अपराधियों पर लगाया गया गैंगस्टर एक्ट

News Hindi Samachar

बनारस। बनारस में केवल 7 दिनों के अंदर अंदर 100 अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट लगाया गया है, इसे वाराणसी रिकॉर्ड की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। पुलिस का तो कहना है कि आने वाले दिसंबर माह तक 500 से अधिक अपराधियों पर यह गैंगस्टर एक्ट लग चुका होगा। इस एक्ट में उन अपराधियों को रखा गया है जो हत्या, लूट, डकैती, चोरी, रंगदारी, रेप बड़ी जालसाजी से बहुत सारे अपराध करके बाहर की हवा खा रहे हैं। अब उन पर एक बार फिर से जेल का सिकंजा जड़ा जाएगा और ऐसे अपराधियों का गैंगस्टर एक्ट लगाने का कार्य शुरू हो गया है। बनारस में अब तक 100 अपराधियों पर इस एक्ट को लागू किया गया है, जिसमें से लंका थाना इलाके से सबसे ज्यादा 31 अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई शुरू की गई है।

आपको बता दें कि जब से बनारस में कमिश्नर सिस्टम को लागू किया गया है तबसे हर थाने से अपराधियों पर कार्रवाई करने का काम लागू किया गया है। इसके साथ अपराधियों का एक रिकॉर्ड भी बनाया जा रहा है कि जिन्होंने गैंग बनाकर बड़े-बड़े क्राइम किए हुए अपराधियों पर लंका में 31 अपराधियों पर इस एक्ट को लागू किया गया है। वहीं सारनाथ में 16, मण्डुवाडीह में 16, कैंट में8, भेलूपुर में 10, रामनगर 5, सिगरा 5, आदमपुर 5, लालपुर 2,जेतपुरा में 2 अपराधियों पर इस एक्ट को जारी किया गया है।

यह एक्ट उन अपराधियों के लिए बनाया गया है जो गैंग बनाकर अपराध करते हैं और उन सब का उद्देश्य एक ही होता है। तो ऐसे लोगों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी इसमें अपराधी अधिक होते हैं और वह बड़ी-बड़ी कारनामे और बड़ी घटना को अंजाम देते हैं। अपराधियों में इस एक्ट का लेकर सबसे ज्यादा डर होता है और इस एक्ट को लगाने के बाद से ही अपराधी पर तुरंत मुकदमा शुरू हो जाता है और कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाती है। इसके साथ ही इसके बाद अपराधी को जमानत भी जल्द ही नहीं मिल पाता है और उनकी डकैती की हुई संपत्ति को जब्त कर दिया जाता है।

Next Post

मुख्यमंत्री ने पुलिस विभाग की 79 करोड़ रूपये की विकासात्मक परियोजनाओं के किए लोकार्पण एवं शिलान्यास

शिमला। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज शिमला से वर्चुअल माध्यम द्वारा पुलिस विभाग की 24 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित 10 परियोजनाओं के लोकार्पण तथा 55 करोड़ रूपये की लागत से 16 नई परियोजनाओं के शिलान्यास किए। मुख्यमंत्री ने 226.14 लाख रूपये की लागत से निर्मित आई.जी. उत्तरी […]

You May Like