आधे दाम पर वाहन दिलवाने का झांसा देकर 30 लाख ठगी

News Hindi Samachar

किच्छा: सरकारी योजना का लाभ दिला आधे दाम पर वाहन दिलवाने का झांसा देकर जालसाजों ने 30 लाख रुपये ठग लिए। वाहन न मिलने पर जब पैसे वापस मांगे तो उसे झूठे मुकदमे में फंसा कर जेल भिजवाने की धमकी दी। पीड़ित की शिकायत पर पुलभट्टा पुलिस ने तीन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पीड़ित ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में कहा है बलजीत कौर पत्नी सतनाम सिंह निवासी करमचा थाना मिलक जनपद रामपुर उत्तर प्रदेश ने उसे बताया कि उसकी मौसेरी बहन राजवीर कौर सरकारी योजनाओं के तहत चार पहिया वाहन उसे आधे दाम में दिलवा देगी।

उसके झांसे में आकर एक अप्रैल को वह बलजीत कौर के साथ गुरुनानक रोड लाइंस दरोगा मार्केट थाना पुलभट्टा किच्छा ले गई।यहां उन्होंने बताया कि उनका सरकार से अनुबंध है और उन्होंने उसे विश्वास में लेने के लिए भारत सरकार के दस्तावेज भी दिखाए।

इसके साथ ही राजवीर कौर ने उनको क्राइम ब्रांच का कार्ड दिखाकर पूरे विश्वास में ले लिया। उनकी बातों पर विश्वास करने के बाद बलजीत कौर के माध्यम से तीस लाख रुपये कीमत के तीन वाहन दिलवाने की बात तय हो गई। उनके द्वारा 12 लाख रुपये का तत्काल भुगतान कर दिया गया।

कुछ दिन बाद उसने दो लाख रुपये का खाते में भुगतान कर दिया। बाकी का 16 लाख रुपये तीन बार में उसके द्वारा भुगतान किया गया। दो माह की निर्धारित समयावधि में वाहन न मिलने पर जब उसने अपने रुपये मांगे तो उन्होंने साढ़े सात-साढ़े सात लाख के दो चेक उसे दे दिए। चेक कैश करवाने पर पता चला, दोनों फर्जी हैं।

पुलिस ने राजवीर कौर पत्नी सुरेंद्र सिंह निवासी सनराइज कालोनी थाना बारादरी जनपद बरेली उत्तर प्रदेश, बिट्टू टूरना पुत्र हरदीप सिंह निवासी इटव्वा नानकमत्ता ऊधम सिंह नगर, बलजीत कौर पत्नी सतनाम सिंह निवासी करमचा थाना मिलक जनपद रामपुर उत्तर प्रदेश के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Next Post

सीएम धामी सहित भाजपा नेताओं  ने पूर्व काबीना मंत्री गांववासी के पार्थिव शरीर पर किए पुष्प अर्पित

देहरादून: पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहन सिंह रावत गांववासी का शुक्रवार को निधन हो गया। जिसके बाद उत्तराखण्ड भाजपा में शोक की लहर है। शनिवार को उनका पार्थिक शरीर अंतिम दर्शनों के लिए भाजपा कार्यालय लाया गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने परिजनों को ढांढस बंधाया। वह पिछले काफी समय से […]

You May Like