उक्रांद के साथ लोगों ने किया तटबंध के लिए श्रमदान 

News Hindi Samachar

देहरादून। उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में केशवपुरी के निवासियों ने तटबंध के निर्माण के लिए श्रमदान किया। उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर स्थानीय निवासियों ने सौंग नदी तक मानव श्रृंखला बनाई तथा तटबंध के लिए पत्थर इकट्ठा किए।

यूकेडी नेता शिवप्रसाद सेमवाल ने स्थानीय निवासियों की मेहनत और जोश के लिए शाबाशी दी और कहा कि उत्तराखंड क्रांति दल तन मन धन से स्थानीय निवासियों के साथ है। महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष सुलोचना ईष्टवाल ने कहा कि सामूहिक सहभागिता से असंभव काम भी संभव हो जात यूकेडी नेत्री सविता श्रीवास्तव ने बताया कि सामुदायिक सहभागिता के बल पर ही भविष्य में नशा मुक्ति और शिक्षा के लिए कार्यक्रम चलाए जाएंगे। इस मौके पर केशवपुरी के रणजीत रावत, अखिलेश, मनोज साहनी, सचिन, मालती आदि सहित सैकड़ों स्थानीय निवासियों ने बढचढकर श्रमदान अभियान मे भागीदारी की।

Next Post

विधानसभा के कर्मियों ने किया योगाभ्यास

देहरादून। योग को हमें जीवन का नियमित हिस्सा बनाना होगा। इससे न सिर्फ शारीरिक विकास होता है, बल्कि खुद पर नियंत्रण रखने के लिए भी योग बेहद कारगर है। यह असाध्य रोगों के इलाज के लिए सबसे सस्ती और सुलभ चिकित्सा पद्धति है। उक्त बातें आज योगाचार्य नीतू शर्मा ने […]

You May Like